Pranav Birje | Senior Correspondent
निर्मल पाण्डेय स्मृति न्यास द्वारा आयोजित “पंचम निर्मल पाण्डेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल – 2024”


अनिल दुबे “निर्मल पांडे स्मृति न्यास”(एक ट्रस्ट) के संस्थापक और निर्मल पांडे स्मृति फिल्म महोत्सव के महोत्सव निदेशक हैं। निर्मल पांडे स्मृति फिल्म महोत्सव के क्रिएटिव डायरेक्टर पोर्टफोलियो की अध्यक्षता मशहूर अभिनेता आशित चैटर्जी द्वारा किया गया ।

इस विशेष अवसर पर उन्होंने अभिनेता बॉबी वत्स और प्रियंका शक्ति ठाकुर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था।
निर्मल पाण्डेय स्मृति न्यास द्वारा आयोजित “पंचम निर्मल पाण्डेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल – 2024” का सफलता पूर्वक आयोजन क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान सभागार, भोपाल मध्यप्रदेश में सम्पन्न हुआ। जिसमें श्री राजीव वर्मा जी, अखिलेन्द्र मिश्रा जी, सुश्री सुष्मिता मुखर्जी, श्री आदित्य श्रीवास्तव, श्री जयन्त देशमुख जी, श्री अमोद कृष्ण भट्ट जी, श्री बॉबी वत्स और भोपाल के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सभी की उपस्थिति और सहयोग से सफल आयोजन हुआ, उसके लिए निर्मल पाण्डेय स्मृति न्यास सभी का हृदय से आभारी है।
निर्मल पांडे स्मृति फिल्म महोत्सव के क्रिएटिव डायरेक्टर पोर्टफोलियो की अध्यक्षता जाने-माने अभिनेता आशीत चटर्जी कर रहे हैं, जो कई भूमिकाएं निभाते हैं।

इस अवसर पर अभिनेता राजीव वर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ( Lifetime Achievement Award) से पुरस्कारित किया गया ।
सुष्मिता मुखर्जी, आदित्य श्रीवास्तव और मुकेश तिवारी को एक्टिंग आइकन अवॉर्ड (Acting Icon Award) से पुरस्कारित किया।

इसी दौरान मुख्य अतिथि अभिनेता बॉबी वत्स , प्रियंका शक्ति ठाकुर और आमोद कृष्णा भट्ट को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया ।